राजाआनंद ज्योति सिंह के परिजन उनकी अचानक मृत्यु से हबात तप्रभ है
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही है
रिपोर्ट साधना सिंह एडवोकेट मीडिया सलाहकार लखनऊ उत्तर प्रदेश
वाराणसी
पुलिस प्रशासन डाक्टरों का बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम कराने जा रहा है
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी उनके आवास चौबेपुर पहुँचे है।
एक जानकारी और मिली है कि एक हफ्ता पूर्व भी राजाआनंद ज्योति सिंह को फ़ूड प्वायजनिंग की दिक्कत हुई थी।