न ई दिल्ली,/ देेवरिया ,उत्तर प्रदेश, देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को नीति आयोग की ओर से आयोजित चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन मे भाग लेने के लिए चुना गया,

Rajesh Kumar Yadav
0


 देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को नीति आयोग की ओर से आयोजित चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली/, देवरिया उत्तर प्रदेश 

यह सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर 2024 के बीच नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

देशभर से केवल चार डीएम का चयन यह प्रतिष्ठित मंच केवल चार डीएम स्तर के अधिकारियों के लिए आरक्षित है, जिनका चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और अनुकरणीय कार्यशैली के आधार पर किया गया है। इस सम्मेलन में दिव्या मित्तल प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विकास और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अनुभव साझा करेंगी।

राष्ट्रीय नीति निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान चौथा मुख्य सचिव सम्मेलन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और नीति निर्माताओं के लिए एक ऐसा मंच है, जहां आर्थिक विकास, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन, और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। दिव्या मित्तल के इस चयन से उत्तर प्रदेश का प्रशासनिक कौशल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होगा।

दिव्या मित्तल: एक प्रेरणास्त्रोत आईआईटी दिल्ली और आईआईएम बेंगलुरु से शिक्षा प्राप्त करने वाली दिव्या मित्तल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में कदम रखने के बाद महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, पेयजल सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कई प्रभावशाली कार्य किए हैं। प्रशासन में पारदर्शिता और नवाचार लाने के उनके प्रयास उल्लेखनीय रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे इस प्रतिष्ठित मंच पर उत्तर प्रदेश और देवरिया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। मेरा प्रयास रहेगा कि जमीनी अनुभव साझा कर राष्ट्रीय नीतियों में योगदान दे सकूं।"

देवरिया के लिए गौरवशाली क्षण दिव्या मित्तल की इस उपलब्धि ने देवरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी है। उनके नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यों में आए बदलाव और जनता के लिए किए गए नवाचारों ने उन्हें एक आदर्श अधिकारी के रूप में स्थापित किया है। उनका यह योगदान युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और भविष्य में प्रशासनिक सेवाओं की दिशा को नए आयाम प्रदान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top