रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
इटावा*
इटावा सफारी पार्क का आकर्षण न केवल स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए है, बल्कि फ़िल्म और टेलीविजन जगत के दिग्गज भी इसकी भव्यता को निहारने यहाँ आते रहते हैं। इसी क्रम में, आज प्रसिद्ध अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह जी ने, जो टेलीविजन धारावाहिक "महाभारत" में गुरु द्रोणाचार्य, "शक्तिमान" में तमराज किलविश, और "देवों के देव महादेव" में दक्ष प्रजापति जैसे प्रतिष्ठित पात्रों का सजीव अभिनय कर चुके हैं, इटावा सफारी पार्क का दौरा किया सुरेंद्र पाल सिंह ने बब्बर शेरों को निकट से देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और इटावा सफारी पार्क को इस क्षेत्र की एक अनोखी उपलब्धि बताया। उन्होंने इस अवसर पर सफारी पार्क के विकास और प्रचार-प्रसार के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस विशेष अवसर पर सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल, उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह और सफारी पार्क के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।