राजेश कुमार यादव की कलम से*
एक वो भी जमाना था जब साइकिल लोगों की शान हुआ करती थी जब दहेज़ में भी साइकिल दी जाती थी वैसे साइकिल के भी अपने बहुत फायदे हैं यह स्वस्थ रखती हैं!लेकिन अब चारों ओर गाड़ियों के शोर और दिखावे के बावजूद आज भी हमारे लिए साइकिल की उपयोगिता कम नहीं हुई है! कोरोना काल के दौरान और उसके बाद भी साइकिल की बिक्री बाजार में बढ़ी है साइकिल चलाना हर तरफ से लाभदायक है इससे शारीरिक सेहत बरकरार रहती है प्रतिदिन साइकिल चलाने से व्यक्ति का शक्कर का स्तर और रक्तचाप सामान्य रहता है!सच यह है कि साइकिल चलाना एक संपूर्ण व्यायाम है पर्यावरण के लिए भी यह नुकसानदायक नहीं है क्योंकि अन्य वाहनों की तरह इससे धुआं नहीं निकलता है और वायु प्रदूषण नहीं होता है कई देशों के लोग सबसे ज्यादा साइकिल चलाते हैं साइकिल लोगों के खर्च को भी कम करते है हमारे देश सहित संपूर्ण विश्व में साइकिल संस्कृति को बढ़ावा मिलना चाहिए जिससे बढ़ते प्रदूषण से है राहत मिल सके क्यों ना सरकार को हफ्ते में एक दिन के लिए फोर व्हीलर व टू व्हीलर वाइकल बंद करने के लिए सोचना चाहिए! बढ़ते हुए प्रदूषण से पर्यावरण को बचाया जा सके।