पटना के गुलबी घाट पर लोक गायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में हुई विलीन,पुत्र अंशुमान ने दी मुखाग्नि*
नम आंखों से परिवार के लोग और प्रशांसको ने दी अंतिम विदाई*
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
पटना बिहार*
पटना के गुलबी घाट पर लोक गायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गईं। आज सुबह गुलबी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर घर के सदस्यों के अलावा उनके चाहने वाले बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के साथ कई गणमान्य लोग घाट पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राजकीय सम्मान के साथ शारदा जी काअंतिम संस्कार करने को कहा था.