गोंडा उत्तर प्रदेश, गोंडा मे नमक की 934बोरी जप्त, 3 पर मुक़दमा

Rajesh Kumar Yadav
0


 गोंडा में नकली नमक की 934 बोरी जब्त, 3 पर मुकदमा

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव 

गोंडा उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में कंपनी ने टाटा नमक का नकली खेप बरामद कर तीन व्यापारियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर नकली नमक का नमूना सील किया है। स्थानीय व्यापारियों के द्वारा क्षेत्र में नकली नमक की सप्लाई देकर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा नामक कंपनी के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर धानेपुर थाना क्षेत्र में टाटा नमक के ब्रांड के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले तीन व्यापारियों के यहां से भारी मात्रा में नकली नमक, rapper, आदि बरामद करके सील किया है। मामले में टाटा कंपनी के तरफ से चंडीगढ़ से आए हुए अधिकारी अमित कुमार झा पुत्र शंभुनाथ ने धानेपुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। 

बताया जाता है कि टाटा नमक के ब्रांड का दुरुपयोग करते हुए क्षेत्र में लंबे समय से टाटा के नकली ब्रांड के नमक का सप्लाई किया जाता था। जिससे दुकानदार और सप्लायर दोनों मिलकर मलाई काटते थे।

घर में चलती थी फैक्ट्री: बता दे कि छापेमारी टीम ने तीनों कारोबारी के यहां भारी मात्रा में टाटा नमक के पैकेट का रैपर, लूज नमक आदि बरामद किया है। बताया जाता है कि नकली नमक के कारोबारी लूज नमक लाकर के पैकेट में भरकर मार्केट में बेंच देते थे। गजब की बात यह थी कि नमक के पैकेट बिल्कुल ओरिजिनल नमक के पैकेट के जैसे दिखाएं पढ़ते हैं। जिसे विशेषज्ञों के अतिरिक्त सामान्य उपभोक्ता को समझना या पहचान पाना आसान नहीं होगा। 

सेहत के साथ खिलवाड़: लोगों का कहना है कि नकली नमक का दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सप्लाई देकर कारोबारी के द्वारा लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था। टाटा कंपनी के नमक में पाए जाने वाले घटक नकली टाटा कंपनी के नमक से बिल्कुल मेल नहीं खाएंगे। ऐसे में लगातार इसके सेवन से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देखने को मिलता। 

मौके से बरामद: छापेमारी टीम ने 17 बोरी में 934 पैकेट नकली टाटा नमक, 50 किलो नकली लूज नमक, एक बोरी पैकिंग करने के लिए रखे गए खाली रैपर बरामद किया है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा: मामले में धानेपुर पुलिस में थाना क्षेत्र के गोरथनिया मुजेहना के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय पहलाद यादव, मुजेहना के रहने वाले अमर किराना स्टोर संचालक पवन कसौधन पुत्र परमात्मा प्रसाद और मुजेहना में संचालित परचून की दुकान बर्मा किराना स्टोर के संचालक बलराम वर्मा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट अधिनियम धारा 63/65 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में धानेपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि कंपनी ने क्षेत्र के तीन लोगों के यहां नकली टाटा नमक प्राप्त करने के उपरांत शिकायती पत्र दिया है, जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top