नई दिल्लीश्रीनगर____*जम्मू-कश्मीर विधान सभा मे बवाल अनुच्छेद 370की बहाली वाले पोस्टर को लेकर विधायकोंमे हाथापाई*

Rajesh Kumar Yadav
0


 *जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल, 'अनुच्छेद 370' की बहाली वाले पोस्टर को लेकर विधायकों में हाथापाई*


*रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*

*नई दिल्ली:* *श्रीनगर*। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र में चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई और 20 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया गया। दरअसल, सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद जोकि लंगोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।


इन्होंने कैदियों की रिहाई अनुच्छेद 370 की बहाली का एक पोस्टर लेकर जैसे ही बेल में दाखिल होने की कोशिश की कोशिश लेकर भाजपा के विधायक अपनी सीटों से उठकर आगे आगे और उनके साथ मक्का मुखी हो गई और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दियालेज पड़े। इसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई, स्पीकर ने सुनील शर्मा के लिए कहा, 'टेक योर सीट्स मैं आपकी बात सुन रहा हूं। उन्होंने श्याम लाल शर्मा से कहा कि इसे समझाइए शायद इसने यहां के नियम नहीं पड़े हैं। उन्होंने सुनील शर्मा को कहा आप कानून से ऊपर नहीं है मुझे बोलने दीजिए आप तशरीफ रखिए।


*अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर हंगामा:*


तो फिर सुनील शर्मा ने कहा जी स्पेशल स्टेटस की बात नेशनल कॉन्फ्रेंस करती है उसके नाम पर अपने लाखों लोगों को मरवाया है नेशनल कॉन्फ्रेंस के सभी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होंगे और हंगामा शुरू हो गया।

शोरूम गुल में यह पता नहीं चल रहा था कि कौन किसे क्या कह रहा है सभी विधायक एक दूसरे की तरफ उंगलियां उठाकर और हाथ हिलाकर आरोप लगाते और आरोपी का जवाब दे रहे थे। स्पीकर में फिर शांत करने का प्रयास करते हुए कहा प्लीज टेक योर सीट्स। फिर नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अपनी सीटों पर बैठ गए लेकिन भाजपा के विधायक फिर खड़े रहे उन्होंने कहा की कुछ भी रिकॉर्ड नहीं किया जाए और ना कोई रिपोर्ट किया जाए।


*बीजेपी कर रही है ड्रामा. कुरैशी:*


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद कुरैशी ने स्पीकर की अनुमति से कहा यह बीजेपी वालों कोई 370 का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है यह यहां सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं जम्मू को बर्बाद कर दिया उन्होंने यह खुद भी चाहते हैं कि 370 बहाल हो।


*ये कोई मच्छी बाजार नहीं है- स्पीकर:*


स्पीकर ने कहा मैं कोई सख्त कदम नहीं उठाना चाहता साजन की मर्यादा का ध्यान रखा जाए यह कोई मच्छी मार्केट नहीं है। इस बार भाजपा विधायक विक्रम सिंह रंधावा स्पीकर ने कहा जो भी बेल में कूदा है उसे सदन से बाहर निकल जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top