सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में वृक्षारोपण कर सादगी से मनाया 24वां उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस

A G SHAH . Editor in Chief
0

 उत्तराखण्ड, हल्द्वानी

9/11/2024


सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में वृक्षारोपण कर सादगी से मनाया 24वां उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस।

वरिष्ठ समाज सेवी ड़़ॉ. रेनू शरण ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर निशुल्क पौधारोपण,वितरण कर सादगी से कार्यक्रम आयोजन मनाते हुए कहा कि आज राज्य 24सालों में विकसित राज्य की ओर अग्रसर है मैं उत्तराखंड राज्य बनने की साक्षी हूँ।राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और क्रांतिकारी आंदोलन की तस्वीरों से आज की तस्वीरों को देखें जो विकसित राज्य की तस्करी साफ देखने को मिलती है आज चौबीस सालों के सफर में उत्तराखंड को खेल विश्वविद्यालय, उत्तम जैविक कृषि उत्पादन,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, रेल,रोड,रोपवे और  एयर कनेक्टिविटी का विस्तार, महिलाओं को सशक्त बनाने हेतू लखपति दीदी योजना, दीनदयाल उपाध्याय होम-स्टे योजना, स्टार्टअप को बढा़वा देना, नकल विरोधी कानून, सोलर प्लांट, उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए एक सख्त कानून,रोड,चौडीकरण और  खासतौर पर उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न देशों के उधोगपतियों  द्वारा करोड़ों की परियोजनाओं की ग्रांउडिंग गतिमान है।यह विकसित उत्तराखंड की जीतीजागती तस्वीरों से  आदर्श राज्य है।विकसित भारत विकसित उत्तराखंड कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं है।यह आज का उत्तराखंड है यहां प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिकता समागम देखते ही बनता है।मै ट्रस्ट के सभी सम्मानित जन की ओर से उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी और चार दिन पूर्व बस हादसे में 38 दिवंगतों को भाव पूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करती हूँ।और उत्तराखंड राज्य के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।इस अवसर पर ड़़ॉ. दयाल शरण,संयुक्त निदेशक मत्स्य ड़ॉ राजेश राठौर, विध्याबेन, मनोज नौटियाल,मीना राणा,शीतल सक्सेना, कमला, मोनिका, आशा,रेखा, सुनिता, रामा,किरण,सुहजात खां,दया डसीला, मीरा उनियाल, मीना जौशी,इमरान, राजू सहित शहर के तमाम सम्मानित जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top