रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (29 अक्तूबर) को लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली कई अहम स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जो भारत की स्वास्थ्य सेवा यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा। नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में आयोजित यह कार्यक्रम धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) और 9वें आयुर्वेद दिवस (9th Ayurveda Day) के साथ मेल खाता है, जिसमें भारत के प्राचीन चिकित्सा ज्ञान का उत्सव मनाया जाता है।
आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना का बढ़ा दायरा:
इस अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। पीएम मोदी द्वारा 70 साल और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को पीएमजेएवाई में शामिल करने की शुरुआत की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से सभी आयु वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं आसान होंगी। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों से माफी मांगता हूं कि मैं उनकी सेवा नहीं कर सकता। मुझे आपके दर्द और पीड़ा के बारे में पता चल जाएगा, लेकिन मैं आपकी मदद नहीं कर पाऊंगा। इसका कारण यह है कि राज्य सरकारें अपने राजनीतिक हितों के कारण इस योजना को लागू नहीं कर रही हैं।’’ 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने की अपनी गारंटी को आज धन्वंतरि जयंती पर पूरा कर मुझे बहुत संतोष मिला है।
पीएम मोदी ने दी धनतेरस और दीपावली की बधाई:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धनवंतरी की जयंती का पर्व मना रहा है। मैं आप सभी को धनतेरस और भगवान धनवंतरी की जयंती की बधाई देता हूं। आज के दिन देश में बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं, मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी साथियों को बधाई देता हूं। आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं।”
इस बार की दीपावली ऐतिहासिक- पीएम मोदी:
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”इस बार की दीपावली ऐतिहासिक है। 500 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाएं जाएंगे। एक अद्भुत उत्सव होगा। ये ऐसी दीपावली होगी, जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आए हैं और इस बार ये प्रतीक्षा 14 वर्षों के बाद नहीं, 500 वर्षों बाद पूरी हो रही है।”
150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है- PM मोदी:
PM मोदी ने आगे कहा, हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। यह प्रमाण है, आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का। यह प्रमाण है, नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है।”
केंद्र सरकार ने तय किए स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ:
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, जिस देश के नागरिक जितने स्वस्थ होंगे, उस देश के प्रगति की गति भी तेज होगी, इस सोच के साथ अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य नीति के पांच स्तंभ तय किए हैं:-
प्रिवेंटिव हेल्थकेयर यानी बीमारी होने से पहले का बचाव। समय पर बीमारी की जांच। मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं। छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना।
स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार होगा l