रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
गाजीपुर उत्तर प्रदेश*
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ने पहले शिक्षक को विभागीय कार्य से स्कूल से बाहर भेज दिया. फिर उसे अनुपस्थित दिखाया. जब पीड़ित शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा तो खंड शिक्षा अधिकारी ने 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिसके बाद शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की.उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एंटी करप्शन टीम ने जिले के सैदपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वह खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर पीड़ित शिक्षक से 10 हजार रुपये रिश्वत के ले रहा था. पीड़ित ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि पहले उसे विभागीय काम से स्कूल से भेजा गया. फिर उसे अनुपस्थित दिखा दिया.पीड़ित ने खंड शिक्षा अधिकारी से उपस्थिति दर्ज कराने को कहा तो उससे 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई.पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की. 21 नवंबर को एंटी करप्शन की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर के कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर सुजीत शर्मा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद सैदपुर थाने में सुजीत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
प्राथमिक विद्यालय ककराही में है शिक्षक
पीड़ित यशवंत कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय ककराही पर तैनात हैं. उनका कहना है कि उन्हें 28 अक्टूबर को 12:30 बजे खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर के द्वारा गैर हाजिर दिखा दिया गया. जबकि, वह विभाग के काम से ही विद्यालय से बाहर गया हुआ था. जब वह वापस आया तो प्रिंसिपल के द्वारा बताया गया कि उसकी गैर हाजिरी कर दी गई है. जिसके लिए वह खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय से जाकर मिले.