सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
मुज़फ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काली नदी रोड नया बांस स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में LKG क्लास के साढ़े चार वर्षीय मोहम्मद इब्राहीम पुत्र मोहम्मद इमरान जो कि एल के जी में पढ़ता है।
बच्चा पिछले 15 दिनों से बुखार होने के चलते शुक्रवार को स्कूल गया था। जिससे नाराज होकर शिक्षक प्रबंधक, सुदामा शर्मा ने मासूम के साथ कि जबरदस्त मारपीट जिसके चलते बच्चे की कमर में आई चोट के निशानों से नाराज परिजनों ने नगर कोतवाली पहुंच कर जताई नाराजगी! परिजन कर रहे स्कूल पर कार्यवाही की मांग, तो वही स्कूल प्रबंधक छात्र के परिजनों पर अनैतिक दबाव बनाकर समझौते का कर रहे प्रयास।