दिल्ली से लेकर हिमाचल तक गर्मी,अभी यूपी में होगी बारिश, जानें कब आ रही है सर्दी

A G SHAH . Editor in Chief
0


रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

नई दिल्ली।मानसून की विदाई की वेला आ गई है।मौसम ने एक बार फिर से अपना करवट बदला है।दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ गयी है।तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है,गर्मी और उमस से लोग परेशान हो उठे हैं।अक्टूबर महीने के शुरुआत में रात में हल्की सर्दी का एहसास शुरू हो जाता है,लेकिन मौसम के करवट लेने से अभी भी लोग गर्मी झेल रहे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से रात में गुलाबी ठंड का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में शुक्रवार को मौसम गर्म रहा।बीते कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान हैं।अक्टूबर में जहां रात में सोने के लिए लोग चादर और हल्के कंबलों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन गर्म मौसम से लोग अभी भी एसी और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है।आईएमडी के मुताबिक अगले हफ्ते से मौसम में बदलाव होगा और रात में हल्की सर्दी शुरू हो जाएगी।हालांकि दिन में मौसम अभी गर्म रहेगा,लेकिन जल्द ही इसमें भी बदलाव हो जाएगा।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आधिकारिक रूप से लौट जाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में गर्म दिन रहा।मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।सुबह से ही आसमान में बादल नजर आ रहे हैं और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं।

उत्तर प्रदेश में बारिश का मौसम फिर से अपना करवट बदल रहा है।मानसून की विदाई में अभी तीन दिन बाकी है,लेकिन मानसून जाते-जाते लोगों को भिगोने वाला है।मौसम विभाग ने शनिवार को यूपी के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।इनमें वाराणसी,गोरखपुर,मऊ,आजमगढ़,गाजीपुर,श्रावस्ती, बलरामपुर,सिद्धार्थ नगर,लखीमपुर खीरी,बहराइच,देवरिया,

कुशीनगर,महाराजगंज,संतकबीर नगर,जौनपुर,संत रविदास नगर,चंदौली,सोनभद्र और बलिया शामिल हैं।मौसम विभाग ने यूपी के कुछ इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर को गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश ने बिहार का हाल बेहाल कर रखा है।बारिश के पानी से उफनाई नदियों से बिहार के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। लाखों लोग प्रभावित हो गए।बिहार जल संसाधन विभाग के मुताबिक बागमती,बूढ़ी गंडक,गंडक,गंगा और कमला बलान सहित अधिकांश नदियों का जलस्तर कम हो गया है,लेकिन अब भी विभिन्न स्थानों पर यें खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।संवेदनशील इलाकों में रेस्क्यू चलाया जा रहा है।अभी भी बिहार की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई है ग‌ई है। उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम साफ है और धूप निकल रही है।मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार को बादल छाए रहने और ठंडी हवा चलने की संभावना जताई है।वहीं आने वाले दिनों में हल्की बारिश भी हो सकती है।मौसम साफ होने से चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है।बीते दिनों खराब मौसम से चार धाम यात्रा को कई बार बीच में रोकना पड़ा था।हिमाचल में मौसम साफ रहेगा।मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक तेज धूप निकलने और गर्मी की बात कही है‌।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top