रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
हमीरपुर..
जलालपुर थाना के जलालपुर गांव में करवा चौथ पर पति के गुटका खाने से गुसाई पत्नी ने लगाई फांसी।
निर्जला ब्रत रख पत्नी ने पति से गुटका छोड़ने की थी, डिमांड।
पत्नी की मांग को लेकर पति & पत्नी में रात्रि पूजा के बाद हुआ था, विवाद।
पत्नी ने पति की लंबी आयु के लिए रखा था, निर्जला ब्रत।
विवाद के बाद दोनों ने रात्रि में नही खाया था, खान।
12 बजे रात्रि में बेडरूम में लगे पंखे से लटककर लगाई फांसी।
पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी।