उत्तराखण्ड, हल्द्वानी
कमलुआगांजा 19/10/2024
मा गिरिजा बिहार फेज 3 कृष्ण मोहिनी स्थित कमलुआगांजा में जनसंघ सेवकमंच के तत्वावधान में करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला परगांई द्वारा तथा मंच संचालन मीना जौशी ने किया ।कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट मेकअप, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट मेहदीं तथा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रथम स्थान पर मीना, द्वितीय स्थान पर कमला और तृतीय स्थान पर इन्दूडसिला रहीं।बेस्ट डांसिंग में किरण बोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व मेहदीं प्रतियोगिता में पूजा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ड़ॉ. रेनू शरण ने पुरस्कार प्रदान किया तथा उपस्थित सभी मात्रशक्तियों के द्वारा स्थानीय पारंपरिक कला द्वारा तैयार किये पूजन में पूजी जाने वाली थाली, दीपक, लौटा,कलश आदि वस्तुओं की सराहना की और भारत के हर कौने में उत्तराखंड की मात्रशक्तियों द्वारा तैयार की गईं वस्तुओं को भेजने के लिए प्रेरित किया।और सुहागिनों को आस्था, विश्वास, समर्पण, और त्याग का प्रतीक करवा चौथ व्रत की बधाई व शुभकामनाएं दीं।इस पावन अवसर पर शहर की सम्मानित मात्रशक्तियों की उपस्थिति रही।