जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर
लम्भुआ कोतवाली मे तैनात हेड मुहर्ररीर विजय के अभद्रता की शिकायत पत्रकार संगठन ने लम्भुआ क्षेत्र अधिकारी अब्दुस सालाम से की, एक तरफ जहाँ भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ साथ उच्चन्यायालय ने भी पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो पर कार्यवाही की बात करती है वही सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली मे तैनात हेड मोहर्रिर विजय कुमार पत्रकारों को अपनी जुतियों के नीचे रखते है और अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिशन के जिला सलाहकार व हिन्दी दैनिक अख़बार अयोध्या टाइम्स के तहसील प्रभारी अशोक कुमार वर्मा,को दो दिन पहले विजय कुमार ने कोतवाली पर ना आने तक की हिदायत दें डाली, अपने रुद्र रौब मे आके विजय कुमार ने पत्रकार से कहा की कोतवाली पर मत आया करो यदि कोतवाली पर दिखाई पड़े तों फर्जी मुक़दमे मे जेल भेज दूंगा जिसकी शिकायत अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिसन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत लम्भुआ क्षेत्रधिकारी से की कई दिन व्यतीत होने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होना सोचने वाली बात है जब की वही लम्भुआ कोतवाली मे उपनिरीक्षकों के अनुपस्थिति मे उन्हीं की कुर्सी पर अपने खाश कमाऊ चमचो को कुर्सी से नवाजता है जिसका खामियाजा यह रहा की इस कोतवाली मे फर्जी मुकदमो मे फसाने की भरमार हो गई है पत्रकार संगठन द्वारा इसकी शिकायत सभी फोटो सबूतों के साथ पुलिस महानिदेशक, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश करने के लिए बाध्य होगा।