रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
बंगाल
बंगाल की खाड़ी में बने ‘डाना’ की वजह से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागरद्वीप के बीच से गुजरेगा ‘डाना’
मौसम विभाग ने कहा है कि ‘डाना’ बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार 120 किलोमीटर हो गई है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बुधवार (23 अक्टूबर) तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह यह ओडिशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप के बीच से गुजरेगा.