रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नयी दिल्ली
शेयर बाजार में आज मंगलवार को हल्की गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 26 अंक गिरकर 25474 के पास ट्रेड कर रहा है।
एशियाई बाजारों में मिक्स ट्रेड हो रहा है। इससे पहले यानी सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। वहीं, सोमवार को भारतीय बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 97 अंक ऊपर चढ़कर 82,972 पर बंद हुआ था और निफ्टी 27 अंक चढ़कर 25,383 के लेवल पर बंद हुआ था।