रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। नायब तहसीलदार पिपराइच की सूझबूझ से वर्षो से बंद रास्ते के विवाद का हुआ पटाक्षेप ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के कार्यालय में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के अनुपालन में नायब तहसीलदार पिपराइच भागीरथी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम सदर तहसील अंतर्गत पिपराइच थाना क्षेत्र के नेऊरी में वर्षों से बंजर की भूमि से होते हुए जा रहे सार्वजनिक रास्ते पर मुश्ताक अली मंजूर अहमद शमशुद अमानुल्लाह रामवृक्ष चौरसिया द्वारा मकान और टिन सेट बना लिया गया था जिससे आम जनों का रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया था नायब तहसीलदार पिपराइच ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए सार्वजनिक 3 मीटर चौड़े रोड पर कब्जा किए हुए व्यक्तियों से वार्ता कर कब्जा किए रास्ते को कब्जा मुक्त करा दिया जिससे ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली इस दौरान नेऊरी गांव के गणमान्य व्यक्तियों क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो व पिपराइच पुलिस की अहम भूमिका रही।