रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लालगंज, प्रतापगढ।प्रतापगढ़ पूरे ईश्वर नाथ निवासी अधिवक्ता मनीष मिश्र मारुत का लालगंज मार्ग दुघंटना मे हुआ निधन।ट्रामा सेन्टर मे पहुंचे लालगंज के अधिवक्ता ओ का हुजुम।बताया जाता है कि प्रतापगढ़ निवासी अधिवक्ता मनीष मारुति मिश्र अपनी ससुराल पारी सलवन गये हुये थे,सुबह करीब दस बजे वह बाईक से प्रतापगढ़ स जा रहे थे,लालगंज चौक से थोडा आगे बब्लू डंसेस के सामने बडे वाहन ने टक्कर मार दी..टक्कर मे अधिवक्ता गम्भीर रुप से घायल हो गये ,आसपास के लोग पुलिस की मदद से ट्रामा सेंटर लालगंज लाये।जहां डाक्टरों ने अधिवक्ता को मृत्यु घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर लालगंज के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, विकास मिश्र ट्रामा सेंटर पहुंचे है।अधिवक्ता की मृत्यु की सूचना पर भारी संख्या मे अधिवक्ता ओ की भीड़ जमा हो गई है।मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस तथा अधिवक्ता परिवार के आने का ईन्तजार कर रहे है।