Head editor sctv news
लखनऊ उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बार फिर यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है. बीजेपी ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है. सपा मुखिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- पहले किसी को उठाओ, झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ, फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ.