राजेश कुमार यादव की कलम से
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. वह तालाब के किनारे बैठी थी. इसी दौरान पड़ोस के गांव का रहने वाला सतीश नाम का युवक महिला को झाड़ियों में खींचकर ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया. आरोपी सतीश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.