बढ़ाया कोठा बंधे पर तुर्कवलिया में हो रहा तेजी से कटान बंधा कटा तो दर्जनों भर से अधिक गांव होंगे जलमग्न

A G SHAH . Editor in Chief
0


बाढ़ खंड विभाग के आला अधिकारी रात दिन बंधे को कटने से बचाने का कर रहे  प्रयास

राप्ती नदी खतरे के निशान से बह रही नीचे फिर भी कटान तेजी से जारी

रिपोर्ट राजेश कुमार यादव

गोरखपुर। कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत राप्ती नदी बढ़या कोठा बंधा पर तेजी  से कर रही कटान बांध कटा तो दर्जनों से अधिक  गांव हो जाएंगे जलमग्न बंधे को कटने से बचाने के लिए आला अधिकारी मौके पर मौजूद फिर भी बंधे का कटान तेजी से जारी। हथिया नक्षत्र तीन दिनों से लगातार बरस रही है जिसका नतीजा रहा की नेपाल सहित पूर्वांचल  की नदियां उफान पर हैं राप्ती नदी तो अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन बढ़या कोठा बंधे  पर  तुर्कवलिया गांव के सामने तेजी से कटान हो रहा है जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है बाढ़ खंड विभाग अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए बंधे को कटने से बचाने का  प्रयास कर रही है लेकिन राप्ती नदी बंधे को काटने में कोई कोताही  नहीं बरत रही  जिससे तुर्कवलिया सहित अगल-बगल के दर्जनों भर से अधिक गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं अगर बांध कट गया तो आस पास के गावों के घरों में पानी घुसने से कोई रोक नहीं पाएगा जहां जन धन की हानि होना स्वाभाविक है बरहाल प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रात दिन मौके पर रह कर बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है अगर गंगा मैया (राप्ती नदी) बढ़या कोठा बंधे को काटना ही चाहती है तो कोई उसे काटने से रोक नहीं पाएगा बंधा कट गया तो दर्जनों  भर से अधिक  गांव में राप्ती नदी का पानी जाने से कोई रोक भी नहीं सकता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top