रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
Head editor sctv news
लखनऊ उत्तर प्रदेश
फर्जी तरीके से जमीन के कागजात तैयार कर बेचता था जमीनों को गिरोह।
सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तथाकथित कंपनी बनाकर करते थे फर्जी जमीनों का एड।
सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित जालसाजों से करते थे संपर्क।
इसके बाद फर्जी जमीनों को बेचने का शुरू होता था फर्जीवाडा।
पुलिस ने तथाकथित भूमि इंफ्राटेक कंपनी के एमडी शिवम सक्सेना और पार्टनर अक्षत सक्सेना, श्रीकांत गुप्ता उर्फ माता प्रसाद और रोहित पांडे को किया गिरफ्तार।
पीड़ित महिला अंजू गुप्ता को खाली प्लाट दिखाकर 450000 रुपए थे ऐंठे, बदले में फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री की गई थी।
आरोपी श्रीकांत गुप्ता के नाम लाइसेंसी रिवाल्वर भी।
इसी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ऑफिस में बुलाकर पीड़िता को गया था धमकाया।
थाना गोमती नगर की पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार लाइसेंसी रिवाल्वर भी की बरामद।।