रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमले का वीडियो सामने आया है. गुरुवार 1 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दो बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए नवलपुर गांव पहुंची थी. लेकिन, ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और पुलिस को चोर कहकर हमला कर दिया. वहीं, पुलिस ने हमला और सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव का है. यहां 1 अगस्त को साहेबगंज थाने की पुलिस टीम सूचना के आधार पर दो बाइक सवार बदमाशों का पीछा करते हुए नवलपुर गांव पहुंची थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर चोर कहकर हमला कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.