रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आम जनमानस के समस्याओं का त्वरित न्याय संगत न्याय दिलाने के लिए उप जिला अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया जिससे आम जनमानस को न्याय संगत न्याय मिल सके कुंवर सचिन सिंह को सहजनवा एसडीएम से एसडीएम खजनी बनाया दीपक कुमार गुप्ता एसडीम खजनी न्यायिक से एसडीएम सहजनवा बनाया केसरी नंदन तिवारी एसडीएम गोला को एसडीएम बांसगांव बनाया राजू कुमार उपनगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को एसडीएम गोला बनाया प्रदीप कुमार सिंह एसडीएम बांसगांव को उप नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व एसडीएम न्यायिक चौरी चौरा बनाया राजेश कुमार सिंह एसडीम चौरी चौरा न्यायिक को एसडीएम गोला खजनी न्यायिक बनाया अमित कुमार जायसवाल अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के साथ-साथ एसडीएम सहजनवा न्यायिक बनाया।