रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
मुरादाबाद
सम्मान, सुरक्षा और सनातन संस्कारों से प्यार के चलते रुहेलखंड में एक और मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म में घर वापसी कर ली है। मुरादाबाद की नरगिस किसी के दबाव आगे नहीं झुकी और स्वेच्छा से सनातन राह अपना ली है। अगस्त्य मुनि आश्रम में उसका शुद्धिकरण हुआ। इसके बाद वह मंत्रोच्चार के बीच अपने दोस्त मुनेश के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई। कट्टरपंथियों से उसने अपनी सुरक्षा को खतरा बताया है।
यूपी में बरेली और इसके आसपास के जिलों में तीन तलाक, हलाला जैसी बुराइयों के चलते मुस्लिम युवतियां लगातार इस्लाम से नाता तोड़ रही हैं और घर वापसी कर हिन्दू धर्म अपनाती नजर आ रही हैं। अकेले बरेली में ही ऐसा करने वाली युवतियों की संख्या काफी ज्यादा है। मुरादाबाद की रहने वाली नरगिस (परिवर्तित नाम) भी उन्हीं युवतियों में से एक है, जिसने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में घर वापसी की है।
नरगिस किसी तरह बरेली के गांव सिरोही में रहने वाले मुनेश के संपर्क में आई थी और मुलाकात दोस्ती में बदल गई। मुस्लिम परिवार में पली बढ़ी