रिपोर्टर अल्का सक्सेना
फील्ड हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज सत्संग में छात्र नेता पर लेके मुकदमे के विरोध में कोतवाली पर इसमें जमकर हंगामा काटा जिसके चलते हल्द्वानी के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी और छात्र संघ के बीच की नोक झोंक हुई हम आपको बता दे की 5 तारीख को डॉक्टर के साथ मारपीट करने के विरोध में सॉफ्टवेयर की तैयारी के बाद पुलिस ने लूट और रामधारी का मुकदमा दर्ज किया था इसके बाद आदि उपयोग के लिए पुलिस पकड़ कर रही थी वही आज छात्रा से नेट पर लिखे गए मुकदमे के विरोध में हजारों छात्र संघ के पदाधिकारी और छात्र नेताओं ने कालेज परिसर से लेकर थाने तक जोरदार प्रदर्शन किया वहीं उनका आरोप है कि जिस प्रकार से एक छात्र संघ अध्यक्ष पर गांधारी और लूट का छुट्टा मुकदमा लिखा गया है यह मुकदमा सालासर झूठ है क्योंकि कोई भी छात्र नेता रंगतारी या लूट नहीं कर सकता डॉक्टर से केवल फीस कम करने के लिए छात्र नेता गया था लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टर के द्वारा झूठा फर्जी मुकदमा छात्र नेता के ऊपर लगाया गया है जो गलत है किसी के विरोध में आज छात्र नेताओं ने कोतवाली का घेराव किया है और जब तक मुकदमे वापस नहीं होंगे साथ लगातार आंदोलन करते रहेंगे