रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानपुर- विकास खंड बल्दीराय के पूरे सहन मजरे डोभियारा में ठेकेदारों का अजब-गजब कारनामा नजर आया है। बताते चलें कि पूरे दला से पूरे सहन मजरे डोभियारा तक लगभग दो किलोमीटर डामर सडक का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग अपने चहेते ठेकेदार द्वारा बीते माह के अन्तिम सप्ताह में कराया गया। मगर इसी बीच पहली बरसात ने निर्माण में हुई धांधली की पोल खोल दी। इधर सड़क बनकर तैयार होते ही जगह-जगह उखड़ने लगी व नीचे पड़ी गिट्टियां दिखाई देने लगी। जगह-जगह गड्ढे होने शुरू हो गये।जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी कर अपनी जेब भर बिना गुणवत्तापूर्ण निर्माण कर इतिश्री कर दिया गया। सोचने वाली बात यह है कि जब निर्माणाधीन सड़क पन्द्रह दिन भी नहीं झेल पाई तो सालों साल कैसे चलेगी।जबकि उसी सड़क के किनारे जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का आवागमन भी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या सूबे की सरकार को ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन काम कराकर छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।