उत्तरप्रदेश, लखनऊ
वरिष्ठ समाज सेवी औऱ सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ रेनू शरण ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर टीम के साथ मिलकर पौधा रोपण किया। उन्होंने अशोक पार्क, जानकीपुरम सेक्टर-एच 1/582 नियर मालवीय स्कूल में भी पहुंचकर वृक्षारोपण किया औऱ लोगो को पौधो के महत्व के बारे मे बताया। औऱ युवा पीढ़ी से आग्रह किया की प्रकृति को बचाने के लिए हमको जीवन दायनी पौधो को जगह जगह औऱ सार्वजानिक स्थानों पर लगाना चाहिये पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ करने का कार्य करते है बल्कि वर्षा को धरती पर लाने मे भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा की अगर जिस दिन धरती से पेड़ो का अस्तित्व समाप्त हो गया उस दिन सम्पूर्ण मानवजाती का विनाश होने से कोई नहीं रोक पायेगा। यही नहीं उन्होंने लोगो जागरूक करने के उद्देश्य से एक औऱ महत्वपूर्ण बात कही की यदि हमको किसी कारणवश कोई पौधा या पेड़ कटवाना पड़ता है तो हमको उसी समय प्रण लेना चाहिये की किसी अन्य स्थान पर एक पौधा जरूर लगाएंगे औऱ कही भी कोई अनावश्यक पेड़ो को काटता है तो इसका विरोध प्यार के साथ करना है औऱ उस अज्ञानी को जागरूक करते हुए पेड़ पौधो के महत्व को बताना है।
इस अवसर पर मोदी फॉर पी एम जिला अध्यक्षः पुष्पा देवी,कौशल्या, रामाश्रय, सूरज, सोरभ औऱ मिडिया प्रभारी दिलीप अरोरा तथा शहर के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।