रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
शामली। कैराना में विद्युत विभाग की छापेमारी के दौरान नगरपालिका के अध्यक्ष के पुत्र के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। मामले में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
दरअसल आप को बता दे कि, कैराना में विद्युत विभाग के एसडीओ सलिल कुमार गौतम के नेतृत्व में टीम ने नगर के मोहल्ला अंसारियान में दो घरों पर छापेमारी की। जहां जांच के दौरान एक घर में विद्युत कनेक्शन पाया गया, जबकि दूसरे घर में बिजली चोरी पाई गई। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी करने के साथ ही केबिल जब्त कर लिया गया तथा पुनः बिजली चोरी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। एसडीओ सलिल कुमार गौतम ने बताया कि उमर अंसारी द्वारा एलटी लाइन पर तार डालकर चोरी से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध जेई सुरजीत कुमार की ओर से विद्युत थाना शामली पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दे, उमर अंसारी वर्तमान में नगरपालिका के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी का पुत्र है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।