रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद रहे हाजी फजलुर रहमान का पार्टी में स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि उनके आने से पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
बसपा के सहारनपुर से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया है.हाजी फजलुर्रहमान को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा में शामिल किया है. पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान के बसपा छोड़ने से इसे पार्टी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है. लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हाजी फजलुर रहमान और उनके साथ आए सभी साथियों का मैं दिल से स्वागत करता हूं.