रिपोर्ट राजेशकुमार यादव
लखनऊ उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन में तैनात कई अनुभाग अधिकारियों व अनुसचिवों को पदोन्नति मिली है। सचिवाल से मिली जानकारी के अनुसार अनुभाग अधिकारी शिवदत्त कुमार यादव, अभिषेक गगवार और गुंजन दुबे को वर्तमान विभाग में ही अनुसचिव के' पद पर पदोन्नति दी गई है.जबकि इसी क्रम में अनुसचिव रघुवंश प्रताप सिंह, संजय कुमार, 7 घनश्याम चतुर्वेदी और धर्मेंद्र कुमार सिंह को उप सचिव पद पर वर्तमान विभाग में ही पदोन्नति दी गई है. सचिवालय प्रशासन के अनुसार उप सचिव राजेंद्र कुमार और राजेंद्र प्रसाद को. संयुक्त सचिव पद पर वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पदोन्नति दी गई है. वहीं संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी को वर्तमान तैनाती विभाग में ही विशेष सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है