राजेश कुमार यादव
देश के सबसे बड़े चुनाव के नतीजे आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतंत्र गठबंधन एनडीए 295 सीटों के साथ तीसरी बार सरकार बनाती नज़र आ रही है।
2014 और 2019 के चुनाव नतीजों के विपरीत इस बार बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़े के पीछे रहती नजर आ रही है। N फैक्टर केसाथ शुरु हुए इन चुनाव के नतीजे ने भी N फैक्टर ही दिया है। इस चुनाव की शुरुआत से ही N, N फैक्टर जुड़ा था। आजादी के बाद से अब तक पंडित जवाहरलाल नेहरू को छोड़ दे तो कोई भी प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल नहीं है।
2019 के मुकाबले 69.19% घटा मोदी की जीत का अंतर
वाराणसी लोक सभा सीट से नरेंद्र मोदी ने चुनाव जीत लिया उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 1,52,700 मतों से मात दी हैं। बता दे नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने के कारण इस सीट पर देश और दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी एक बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस की अजय राय कुछ वोटो से पीएम मोदी से आगे भी बी दिखाई दिए हालांकि उसके बाद पीएम मोदी लगातार बढ़त बनाए रहे कुल वोट 6. 74 लाख मिले थे इस चुनाव में उन्हें वोट 6.12 लाख मिले जबकि अजय राय को 460457 वोट मिले हैं।