रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
अंबेडकरनगर
UP के अम्बेडकर नगर मे इंस्टाग्राम के जरिए प्रेमी युगल के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। 35 वर्ष का युवक सूरज वर्मा शादीशुदा और 2 बच्चो का पिता था। इसी के चलते 19 साल क़ी युवती प्रिया के घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। ये बात प्रेमी युगल को नागवार गुजरी। दोनों बृहस्पतिवार को पहले शिव बाबा धाम पहुंचे और शादी की। फिर दोनों ने अंबेडकर पार्क में जहर खा लिया। दोनों ने अपने घरों पर वीडियो कॉल करके जान देने के निर्णय क़ी जानकारी दी। जब तक परिजन यहाँ पहुंचे देर हो चुकी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। प्रेमी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। प्रेमिका को गंभीर दशा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।