रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
महराजगंज
विवाहिता का एक हाथ भी काटकर अलग कर दिया। उसके शरीर में पांच जगह मशीन चलाई। सोमवार रात पड़ोस में डीजे बज रहा था, इसलिए चीख भी नहीं सुनाई दी। मां का आरोप है, बेटी ने वीडियाे कॉल कर हमें बताया था, ससुराल वाले उसे पीट रहे हैं। उसे जान से मार देंगे।