एसएसपी ने की नगर क्षेत्र की अपराध समीक्षा फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार, तत्काल सुनवाई तथा समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही किया जाए

A G SHAH . Editor in Chief
0

 


रिपोर्ट राजेश कुमारयादव

गोरखपुर।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में गोष्ठी किया गया  जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, स०पु०अ०/क्षेत्राधिकारी कैण्ट, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, शहर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष गण, यातायात निरीक्षक व शहर क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी गण मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने राजपत्रित अधिकारियों और थाना  प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि

 थाने व चौकी पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार, तत्काल सुनवाई तथा समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही किया जाए अपने क्षेत्र में निवास कर रहे अपराधियों की लगातार निगरानी की जाए एवं उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाए अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करे पेंडिंग विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाय एवं यदि उसमें लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। थाने व चौकी पर अनावश्यक रूप से (विशेष रूप से सिविल प्रवृत्ति के मामलों में) किसी को ना बैठाया जाय । सिविल प्रवृत्ति के मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप करने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top