alkja saxena
SSP NAINITAL ने कहा बाबा जी के दरबार में आये भक्तों की सेवा करना उनको सुविधा प्रदान करना हमारी ड्यूटी एवं कर्तव्य
बाबा नीम करौली महाराज जी के दर्शन को कैंची धाम मन्दिर में आये भक्तों को श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस एवं मन्दिर समिति द्वारा जो भी व्यवस्थायें मेले के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी है भक्त इस व्यवस्था को बनाये रखने में काफी सहयोग कर रहे हैं।
अत्यधिक संख्या में भक्त अब तक दर्शन कर चुके हैं, शान्तिपूर्ण, खुशहाल तरीके से मेला चल रहा है।
शटल सर्विस सुगम रूप से चल रही हैं पार्किग में भी भक्तों की संख्या काफी हैं जिन्हें लगातार दर्शन कराये जा रहे हैं।
कहा कि पूरी उम्मीद है कि आज स्थापना दिवस का यह कैची धाम मेला ऐतिहासिक होने के साथ-साथ शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा।
बाबा जी के दरबार में आये भक्तों की सेवा करना उनको सुविधा प्रदान करना ये हमारे ड्यूटी एवं कर्तव्य है।
उनकी सेवा करने का अवसर मुझे एवं मेरे विभाग को मिल रहा है ये सौभाग्य की बात है।
बाबा नीम करोली महाराज कैंची धाम में लगातार उमड़ रहा है भक्तों की आस्था का सैलाब, बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो रहा कैंची धाम
नैनीताल पुलिस के सभी उच्चाधिकारी व ड्यूटी में तैनात कर्मचारीगण लगातार व्यवस्थाएं बनाये हुए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था को लेकर अपनी-अपनी ड्यूटी में मुस्तैद है।
संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से लगातार भक्त जनों को व्यवस्थाओं से अवगत एवम अपनी बारी का इंतजार करने एवं धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय हल्द्वानी