रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
फिरोजाबाद
अपनी जमीन को लेकर किसान आए दिन सरकारी कार्यायलयों के चक्कर लगाते रहते हैं वे कभी नक्शे में त्रुटि सुधार तो कभी ऑनलाइन रकबा सुधार के लिए लेखपाल और तहसील का चक्कर लगाते रहते हैं। कहीं-कहीं किसनो और राजस्व विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद भी हो जाता है एक तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही तहसीलदार ने हाथ उठाने की कोशिश की तो किसान ने जोर से थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ पडते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गए।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद का है जसराना तहसील क्षेत्र के गांव नगला तुर्सी मे जमीन विवाद सुलझाने तहसीलदार राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे किसी बात को लेकर विवाद होने पर तहसीलदार ने हाथ उठा दिया इतने में एक किसान भड़क गया और तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया थप्पड़ इतना भारी था कि तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े पुलिस ने किसान समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया।