रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
up Head editor Sctvnews
लखनऊ उत्तर प्रदेश
डीजीपी मुख्यालय की जांच के बाद डिप्टी एसपी को डिमोट करने का आदेश जारी किया गया है. मामला वर्ष 2021 का है जब उन्नाव में तैनात डिप्टी एसपी छुट्टी लगाकर कानपुर के होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गए थे. इसके बाद से ही मामले की जांच शुरू हो गई थी.
जारी आदेश के मुताबिक, कृपा शंकर कनौजिया उन्नाव के बीघापुर में सीओ थे जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के आदेश पर डिप्टी एसपी के पद से प्रथम नियुक्ति यानि कि आरक्षी के पद पर डिमोट किया जा रहा है. कृपा शंकर कनौजिया वर्तमान में 26 बटालियन पीएसी वाहिनी में उप सेनानायक के पद पर तैनात थे जो अब सिपाही के तौर पर तैनात होंगे.