रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
गाजा में कत्लेआम देखकर हमास थक चुका है। यही वजह है कि खौफजदा हमास गाजा में अब परमानेंट सीजफायर चाहता है. हमास अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम प्लान मानने को तैयार है।
इतना ही नहीं, हमास ने अमेरिका से गुहार लगाई है। हमास ने अमेरिका से कहा कि वह इजरायल पर परमानेंट गाजा सीजफायर के लिए दवाब बनाए। हमास ने एक बयान में कहा कि उसने इजरायल के साथ युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने के प्रयासों में 'पूर्ण सकारात्मकता' दिखाई है। उसने अमेरिका से गाजा में स्थायी युद्ध विराम को स्वीकार करने के लिए इजरायल पर दबाव डालने का अनुरोध किया है।