राजेश कुमार यादव की कलम से
* जिस प्रकार मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है उसी प्रकार पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मना जीसीया जाता है
* फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है
* यहीं आपको बता दें कि विश्व के कई देशों में अलग-अलग तारीख और दिन पर फादर्स डे मनाया जाता है
* इस दिन लोग पिता को सम्मान आदर और प्रेम प्रकट करते हैं गिफ्ट देते हैं और पिता के लिए यह दिन खास बनाते हैं
* फादर्स डे की उत्पत्ति कब और कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है लेकिन इससे जुड़ी दो कहानियां प्रचलित है
● पहली कहानी के अनुसार 1910 में मदर्स डे चर्च सेवा के दौरान वाशिंगटन कि सोनोरा स्मार्ट डोन ने सुझाव दिया कि मां की तरह ही पिता को भी समान रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए
* सोनोरा ने इस सिलसिले में स्पोकन मिनिस्टीरियल एसोसिएशन से संपर्क किया और 5 जून अपने पिता के जन्मदिन को फादर्स चर्च सेवा के रूप में प्रदान करने के लिए कहा
* तारीख थोड़ी जल्दी होने की वजह से इसे कुछ हफ्तों बाद 19 जून को मनाया गया इसलिए कुछ इतिहासकार 19 जून 1910 को फादर्स डे की की आधिकारिक तारीख मानते हैं
* 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने के सहमति दी और तब से यह मनाया जा रहा है
● दूसरी कहानी के अनुसार ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने उन बच्चों के लिए फादर्स डे की स्थापना करना चाहते थे जिन्होंने एक विस्फोट में अपने पिता को खो दिया था
* यह 1908 में हुआ था और तब तक फादर्स डे की स्थापना नहीं हुई थी लेकिन हम यह कह सकते हैं कि फादर्स डे मनाने की अवधारणा का पता यहां से लगाया जा सकता है