रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम 'बर्गर किंग'आउटलेट में हुई गोलीबारी से पूरा राजधानी दहल गया है. तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन जून नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि उसके साथ बैठकर मोबाइल स्क्रॉल कर रही लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है. यह वही लड़की है, जिसने फोन कर अमन को बर्गर किंग बुलाया था. शक की सुई अब इस लड़की की तरफ घूम रही है. क्यों कि हमलावरों ने लड़की को साइड कर सिर्फ अमन को निशाना बनाया. इतना ही नहीं अमन की हत्या के बाद ये लड़की मौके से फरार हो गई, ये जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई है. आउटलेट के सीसीटीवी फुटेज से उस लड़की की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें वह ऑर्डर काउंटर पर खड़ी नजर आ रही है. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि अमन जून का मोबाइल चलाने वाली ये लड़की आखिर है कौन?
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
नई दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम 'बर्गर किंग'आउटलेट में हुई गोलीबारी से पूरा राजधानी दहल गया है. तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन जून नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि उसके साथ बैठकर मोबाइल स्क्रॉल कर रही लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है. यह वही लड़की है, जिसने फोन कर अमन को बर्गर किंग बुलाया था. शक की सुई अब इस लड़की की तरफ घूम रही है. क्यों कि हमलावरों ने लड़की को साइड कर सिर्फ अमन को निशाना बनाया. इतना ही नहीं अमन की हत्या के बाद ये लड़की मौके से फरार हो गई, ये जानकारी पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई है. आउटलेट के सीसीटीवी फुटेज से उस लड़की की तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें वह ऑर्डर काउंटर पर खड़ी नजर आ रही है. इस बीच बड़ा सवाल ये है कि अमन जून का मोबाइल चलाने वाली ये लड़की आखिर है कौन?