रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सुलतानपुर- सूरज की तपिश से परेशान बेजुबानों की प्यास कुड़वार ब्लाक के बहलोलपुर प्रधान प्रतिनिधि के साथ ग्राम सभा के लोग बुझा रहे हैं बेहाल कर देने वाली गर्मी में गाय,भैंस,घोड़ा ,बकरी ,नीलगाय आदि जानवरों की प्यास बुझाने के लिए ग्राम सभा के सभी तालाबों व पोखरों को ट्यूबबेल से पानी भरवा रहे हैं,और पक्षियों के लिए घरों की छतो पर पानी और दाने डाल रहे हैं जिले में पारा 45 डिग्री पर हो गया है। पिछले 10 दिनों से लोग घरों में दुबके रहे हैं सड़के वीरान रही इक्का दुक्का लोग ही घरों से निकल रहे हैं।ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व वकील ही अधिकतर सड़कों पर निकले यहां तक की बैंकों में खाता धारक तक नहीं पहुंच रहे हैं। बहलोलपुर प्रधान प्रतिनिधि मनीष तिवारी ने बताया इस तरह तपिश भरी गर्मी में पिछले 15 दिनों से हम लोग तालाबों और पोखरों को पानी से भर रहे हैं,तथा पक्षियों के लिए भी जल की व्यवस्था कर रहे हैं इस कार्य में उनके साथ ग्राम सभा के सहयोगी विश्वजीत तिवारी,राम कीर्तन तिवारी,विमल तिवारी,समाजसेवी गणेश दत्त तिवारी,विवेक यादव,मुकेश तिवारी,मनोकानिका तिवारी,धीरेंद्र तिवारी व समाजसेवी का चरवाहा आदि मौजूद रहे।