उत्तराखंड
रिपोर्ट राजेश कुमार यादव/अलका सक्सेना देहरादून उत्तराखंड
सरकार ने देवभूमि के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए अपने विजन पर आगे बढ़ते हुए आज महासू देवता हनोल धाम के विकास का मास्टर प्लान बनाने का फैसला कैबिनेट में पास कर दिया।
हिमांचल के सिरमौर घाटी और उत्तराखंड के जौनसार बावर, जौनपुर रवाई आदि में महासू देवता की बड़ी मानता है मास्टर प्लान बनने से हनोल धाम व्यवस्थित रूप से बसाया जाएगा।
मंदिर परिसर में जो परिवार अधिवास कर रहे हैं उनकी सहमति से अनियंत्र विस्थापित किए जाने की नीति का निर्धारण किया गया है। प्रभावित परिवारों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए एवं अन्य प्रावधान किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास किया गया है l