रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
सहरसा
सहरसा में अपराधियों का तांडव जारी है. स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआ गांव के पास की है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.दरअसल घटना शुक्रवार सुबह 6:30 बजे की है. सहरसा से सफाबाद बरियाही स्थित स्कूल जा रहे शिक्षक सरोज कुमार को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार गए. मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है. घटना को लेकर मृतक शिक्षक की पत्नी ने परिवार पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी रूपा ने पति के परिवार वालों पर ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.