दहिसर शिधा वाटप कार्यालय 47 ग में खुलेआम राशन अधिकारियों की कुर्सी पर बैठते हैं।सरकारी राशन के दुकान वाले तो कार्यवाही क्या करेगे।
जून 30, 2024
0
भारतीय मजदूर किसान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि संगठन के द्वारा 22 अप्रैल में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे शांतिनगर,अशोक एंटरप्राइजेज के बगल राशन की दुकान के द्वारा एक ऑटो रिक्शा में 7 से 8 छोटी बोरी में नितिन नामक व्यक्ति के द्वारा राशन कही भेजा जा रहा था। उस समय दहिसर 47ग राशन अधिकारी को तत्काल फोन भी किया गया।जिसका कोई कार्यवाही का जवाब जून 22 तक नहीं मिला था।25 जून को जब संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दहिसर 47ग ऑफिस में सुबह गए तो पाया कि जो व्यक्ति उस दिन राशन को ऑटो रिक्शा में भेज रहा था।वो राशन अधिकारी की कुर्सी पर आराम से बैठा था।जिसकी वीडियो भी संगठन के द्वारा राशन अधिकारी को भेजा गया था।संगठन के द्वारा बताया गया। कि जिस ऑफिस में सरकारी राशन के दुकान वाले अधिकारी के कुर्सी पर बैठते है।वो ऑफिस वाले अधिकारी राशन दुकान मालिक पर कौन सी कार्यवाही करेगे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें