रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
करजा
करजा थाने के चंद कदम पर एसबीआई की एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी मामले में हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर अमित तवर के सहयोगी अधिवक्ता श्याम सुंदर कुमार ने प्राथमिकी कराई है। इसमें 23 लाख 64 हजार पांच सौ रुपये चोरी होने की बात कही गई है।
मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देख एसआइटी गठित की गई है। सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम चोरों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही पटना, हाजीपुर, मोतिहारी समेत आसपास के कई जिलों की पुलिस से संपर्क साधा है।
इन जिलों की पुलिस को वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि चोरों के तस्वीर से उसकी पहचान की जा सके। प्राथमिकी में कहा गया कि 22 जून की मध्य रात्रि को चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर 23.64 लाख पांच सौ रुपये की चोरी कर ली है।
चोरी के बाद एटीएम में आग लगा देने और उसे पानी से बुझाने में फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत जुटाने में पुलिस को परेशानी हो रही है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने जानबूझकर एटीएम में आग लगा दी थी, ताकि पानी पटाने के दौरान फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूत भी मिट जाए। इसके लिए पुलिस एफएसएल की टीम से भी जांच में सहयोग ले रही है।