मुंबई/नई दिल्ली
ललित दवे
इतने करीबी पूर्वानुमान के लिए बधाई के पात्र केडिया फिनकॉर्प :शंकर ठक्कर
कॉन्फ़डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट के महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष नितिन केडिया द्वारा संचालित केडिया फिनकॉर्प ने हाल ही में अपने चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के परिणाम प्रकाशित किए थे, जिसमें बीजेपी के लिए 225 सीटें और एनडीए के लिए 285 सीटों की भविष्यवाणी की गई थी। यह भविष्यवाणी सबसे करीब और सटीक साबित हुई और इसे देश के वरिष्ठ हिंदी दैनिक ने 3 जून को प्रकाशित किया गया था।
केडिया फिनकॉर्प के संस्थापक, श्री नितिन केडिया ने कहा, "हमने देश के हर कोने के लोगों से बातचीत की जो या तो चुनाव कवर कर रहे थे या उम्मीदवारों के लिए काम कर रहे थे। हमने निष्पक्ष अनुमान प्राप्त करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग किया।"
श्री शंकर ठक्कर ने केडिया फिनकॉर्प को बधाई देते हुए कहा, हमारे कैट के सदस्य पर "हमें गर्व है कि हमारे कैट की टीम ने एआई का उपयोग करके जो किया है, वह अभूतपूर्व है। हमें विश्वास है कि इस प्रकार का डेटा मॉडलिंग व्यापार के हर पहलू में व्यापारियों के लिए फायदेमंद होगा।"
एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंकज अरोरा ने कहा, "यह दर्शाता है कि केडिया फिनकॉर्प ने जो किया है, वह अभूतपूर्व है और इससे हमारी उम्मीदें उनसे और बढ़ गई हैं।"
इस नई तकनीक और डेटा मॉडलिंग के उपयोग से केडिया फिनकॉर्प ने चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से में एक नई मिसाल कायम की है। यह पहल निश्चित रूप से भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखती है।