रिपोर्ट राजेश कुमार यादव
गोरखपुर ।महापौर एवं नगर आयुक्त के अध्यक्षता में बकरीद पर्व की तैयारी के संबंध में बैठक की गई बैठक में अपर नगर आयुक्त उपनगर आयुक्त मुख्य अभियंता महाप्रबंधक जलकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त जोनल अधिकारी समस्त अधिशासी अभियंता समस्त सहायक अभियंता समस्त अवर अभियंता (निर्माण/ जलकल/ पथ प्रकाश) जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं समस्त सफाई निरीक्षक उपस्थित थे बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बकरीद पर्व के दृष्टिगत मस्जिद रूट पर गिट्टी बालू हटवाने एवं नाले नालियों पर स्लैब को सही कराने हेतु निर्देश दिया गया अन्यथा की स्थिति में संबंध के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी दिन में किसी प्रकार लाइट ना जलती पाई जाए एवं बकरीद के दिन प्रवर्तन दल वार्डों में क्रियाशील रहे
बकरीद के दृष्टिगत मस्जिदों पर साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए! कुर्बानी के बाद अवशिष्ट उठाकर ले जाने एवं दफनाने हेतु व्यवस्था पूर्व की भांति करने हेतु समस्त संबंधित को निर्देश दिए गए, चुना एवं मैलाथियान का छिड़काव अवशिष्ट हटाने के बाद गंभीरता से कराई जाए। बकरीद से संबंधित रूटों की पैच वर्क कराई जाए एवं मस्जिदों के आसपास के नाले और नालियों की सफाई कर सीलट का उठान सुनिश्चित कर लिया वार्डों में लाइट एवं हाई मास्टर को सही कराने हेतु पथ प्रकाश के सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया
महानगर में चार प्रमुख स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाई जाए जिसमें सफाई निरीक्षक, सफाई सुपरवाइजर एवं 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए माननीय पार्षद जियाउल इस्लाम द्वारा समस्त पार्षद गणों से 2:00 तक कुर्बानी अपशिष्ट को बाहर निकलवाने एवं 2:00 बजे बाद कुर्बानी न करने हेतु निर्देश दिया गया। जिन वार्डों में निर्माण कार्य चल रहे हैं उन वार्डों में बकरीद के दृष्टिगत शीघ्र कार्यों को खत्म कराया जाए पाइपलाइन डालने का कार्य पूर्ण कर ली जाए तथा 15 जून तक सभी कार्य को पूर्ण रूप से खत्म कर लिया जाए जिससे जनमानस को कोई परेशानी ना हो। खोखाटोला एवं रहमतनगर में टॉली व मैजिक तथा सफाई गैंग की मांग माननीय पार्षद साहब अंसारी द्वारा की गई। महाप्रबंधक जलकल को 17, 18 एवं 19 जून को 24 घंटे पानी की उपलब्धता करने हेतु निर्देश दिया गया कुर्बानी के तीसरे दिन कर्मचारी कार्य पर काम हो जाते हैं संबंधित जोनल अधिकारी इसे गंभीरता से लेकर उपलब्धता सुनिश्चित कर ले। बकरीद से पहले कुर्बानी बाहुल्य क्षेत्र की नालियों की सफाई कराकर सिलट को उठा ली जाए जिससे त्यौहार के दिन रोड पर गंदगी ना फैले। वार्डों में पंपिंग एवं नलकूप की व्यवस्था सही कर ली जाए वार्ड 33 नरसिंहपुर में ट्यूबवेल की समस्या को भी सही कर ली जाए। खूनीपुर घंटाघर रेती चौक एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर नगर निगम की ओर से जल प्याऊ की व्यवस्था करने हेतु समस्त संबंधित अवर अभियंताओं को निर्देश दिया गया । माननीय महापौर द्वारा बकरीद पर्व पर्व की भांति एवं पूर्व से बेहतर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करनी हेतु समस्त संबंधित अधिकारीगण एवं पार्षदगणो को निर्देशित किया गया।