रिपोर्ट राजेश कुमार यादव*
बुलंदशहर*
डीलरों के फर्जी हस्ताक्षर करके गोदाम से 3 हजार कुंतल राशन निकाला गया और बाजार में बेच दिया गया। DM ने जांच कराई। आरोप सही पाए गए।
अब BJP युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के पिता रविंद्र सिंह और सप्लाई इंस्पेक्टर सहित 7 पर FIR हुई है। रविंद्र राशन वितरण के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार हैं। आरोप है कि इन्होंने ब्लैक मार्केटिंग की।
जब घोटाला खुलने लगा तो इन्होंने मार्केट से राशन खरीदा और डीलरों को वापस पहुंचाकर उसकी भरपाई करने का प्रयास किया। लेकिन डीलरों ने खुला राशन लेने से मना कर दिया।